हिंदुस्तान ने यह कहानी रची है

हिंदुस्तान ने यह कहानी रची है….कांग्रेस की धूम मची है। साथियों कुछ ऐसा ही नजारा आज गांव कोहलावास में देखने को मिला। आज सुबह गांव में श्रीमान प्रदीप जी (सोनू) सुपुत्र श्री समन सिंह के आमंत्रण पर उनके निवास स्थान पर शिरकत की। गांव के बड़े बुजुर्गों से चुनाव पर विचार विमर्श किया। गांववासियों का कहना था कि कांग्रेस के “हाथ” का साथ हमेशा ही उन्होंने दिया और आगे भी कांग्रेस को सिरमौर बनाने के लिए पूरा गांव उत्साहित है। बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया, साथ ही ग्रामीणों से बहन श्रुति चौधरी को अपना मत देकर विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया इस बार भी वह श्रुति चौधरी को ही बहुमत से जिताने में प्रयासरत रहेंगे। सभी ग्रामीणों से मिले स्नेह के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, आभार।

Leave a Comment

Your email address will not be published.