आज सुबह रानिला साहू पन्ना और रानिला राजपूत पन्ना में जनसम्पर्क किया और श्रुति चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान लोगों में कांग्रेस के प्रति अटूट विश्वास और संतोष नजर आया। लोगों से कहा कि इस बार विकास को चुनें, जुमलेबाजी को नहीं। झूठे वादे कर जनता से छलावा करने वालों को इस बार सबक जरूर सिखाएं। 70 साल में कांग्रेस ने विकास को सर्वोपरि मानकर कार्य किया है, जिसका असर देश के विकास में बखूबी देखने को मिलता है। इसलिए देश के विकास के लिए इस बार कांग्रेस को अपना मत दें।
To join us
+91-9672507222