सांवड़ गांव में एक कार्यक्रम से लौटते हुए मुझे कुछ महिलाएं पम्प से पानी भरती नजर आईं, मैंने उनसे मुलाकात की और समस्या जानी। महिलाओं ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया। मैंनें उन्हें कहा कि एक महिला होने के नाते आपकी पीड़ा समझ सकती हूं। वहां मैंने पम्प चलाया और पानी भरकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।