सांकरोड गांव में दादी राणी सती के जागरण में शिरकत की। यहां लोगों ने जोरदार स्वागत, सत्कार किया और साफा पहनाकर अभिनंदन किया। स अवसर पर भक्तों ने मां भवानी के भजनों से परिसर को गुंजायमान कर दिया। भक्तों ने मां भवानी के खूब जयकारे लगाए। मैंने भी इस उत्सवी माहौल का खूब आनंद उठाया। अायोजकों का बहुत बहुत आभार, धन्यवाद।